पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रन आने की बात करते हुए उनको बैक किया है। पिछले कुछ समय से विराट कोहली अच्छी फॉर्म में भी दिखे हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में उनका बल्ला चलता है। उनके शॉट सिलेक्शन में भी सुधार हुआ है।
स्टार स्पोर्ट्स पर सुनील गावस्कर ने कहा कि जब कोई बड़ा मैच होता है तो एक बड़ा खिलाड़ी हाथ उठाकर कहता है कि मैं इस लड़ाई के लिए तैयार हूं और मैच में प्रदर्शन करूंगा। एशिया कप से उनके शॉट चयन में और भी सुधार हुआ है। इससे पहले उनका शॉट चयन थोड़ा गड़बड़ था क्योंकि वह लगातार रन नहीं बना पा रहे थे। वह ऐसी गेंदें खेल रहे थे जो बाहर अच्छी तरह से तैर रही थीं और उन पर वह आउट हो रहे थे। कई बार उसकी किस्मत नहीं थी, वह अंदर आती गेंदों पर आउट हो गए।
गावस्कर ने कहा कि एशिया कप के बाद उनके शॉट चयन में काफी सुधार हो गया है। वह देखते हैं कि कौन सा शॉट कब खेलना है। एशिया कप में खेलते हुए जो निरंतरता उन्होंने दिखाई थी। उसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में वह रन बनाएंगे।
गौरतलब है कि एशिया कप में विराट कोहली के बल्ले से रन देखने को मिले थे। इनमें एक शतकीय पारी भी उन्होंने खेली थी। उसके बाद घरेलू मैदानों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कोहली के रन आए थे। बड़े इवेंट्स में कोहली रन बनाते हैं और ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर खेलने में उनको परेशानी नहीं होती है।
भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।