ऋषभ पंत को इस वजह से प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगी जगह, पूर्व ओपनर ने बताया बड़ा कारण

Nitesh
England v India - 1st Royal London Series One Day International
ऋषभ पंत को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत का पहला मैच रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ है। वहीं पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इस मैच के प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में शायद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका ना मिले। गावस्कर के मुताबिक अगर भारतीय टीम छठे गेंदबाजी ऑप्शन की तलाश करती है तो फिर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।

भारतीय टीम में इस वक्त पंत और कार्तिक को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है। जब कार्तिक खेलते हैं तो पंत नहीं खेलते हैं और जब पंत खेलते हैं तब फिर कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता है। दोनों खिलाड़ियों को एकसाथ नहीं खिलाया जाता है।

ऋषभ पंत को लेकर सुनील गावस्कर की प्रतिक्रिया

सुनील गावस्कर के मुताबिक अगर टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या को छठा गेंदबाज बनाती है तो फिर पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ेगा। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा 'अगर टीम छह गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करती है और हार्दिक पांड्या टीम के छठे गेंदबाज बनते हैं तब फिर पंत को शायद प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिले। लेकिन अगर हार्दिक पांड्या को पांचवां गेंदबाज बनाया जाता है तो फिर ऋषभ पंत छठे पोजिशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और दिनेश कार्तिक शायद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करें। देखना होगा कि टीम क्या फैसला करती है।'

इससे पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने की बात कही थी। उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और इसी वजह से टीम के एक्स फैक्टर हैं। रैना के मुताबिक जिस तरह से युवराज सिंह और गौतम गंभीर ने भारत की वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी, पंत भी वैसा ही काम कर सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now