भारतीय दिग्गज ने पाकिस्तान को वापसी के लिए भारत के 36 रनों के ऑल आउट का दिया उदाहरण

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान का परफॉर्मेंस अभी तक अच्छा नहीं रहा है। दो मैचों में वो लगातार हार चुके हैं और टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़े हैं। ऐसे में पाकिस्तान को बेहतरीन तरीके से वापसी करनी होगी। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने पाकिस्तान को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 36 रनों पर ऑल आउट होने के बाद वापसी की थी उसी तरह से पाकिस्तान को भी वापसी करना चाहिए।

दरअसल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में सिर्फ 36 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी। टीम इंडिया को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम की थी। वो सीरीज काफी ऐतिहासिक रही थी।

पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाए - सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर के मुताबिक पाकिस्तानी टीम भी कुछ इसी तरह से वापसी कर सकती है। आज तक पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

कभी-कभी वैसे ही आपका मनोबल गिर जाता है। आप अपने आपको लिफ्ट नहीं कर सकते। इसमें मैनेजमेंट का रोल बहुत अहम हो जाता है। उन्हें प्लेयर्स का हौसला बढ़ाना चाहिए और बोलना चाहिए कि आपके पास काबिलियत है। यहीं पर दो साल पहले भारत एडिलेड में 36 रन पर ऑल आउट हो गया था। कोहली वापस चले गए थे, अजिंक्य रहाणे कप्तान थे। जिस तरह से रवि शास्त्री, भरत अरुण, अजिंक्य रहाणे, विक्रम राठौड़, आर श्रीधर ने टीम को कॉन्फिडेंस दिया था वो काबिलेतारीफ था। ऐसा सपोर्ट स्टाफ अगर पाकिस्तान के पास भी होता जो खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा सके तो वो भी वापसी कर सकते हैं।

अगर देखा जाए तो पाकिस्तान अभी भी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुई है। कुछ टीमों के रिजल्ट अगर उनके फेवर में जाते हैं तो वो अभी भी वापसी कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
1 comment