"लगता है केएल राहुल को खुद पर भरोसा नहीं" - खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय बल्लेबाज को लेकर दिग्गज की बड़ी प्रतिक्रिया 

केएल राहुल अभी तक अच्छी पारी नहीं खेल पाए हैं
केएल राहुल अभी तक अच्छी पारी नहीं खेल पाए हैं

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम के लिए अभी तक का सफर ठीक-ठाक रहा है। टीम के कुछ बल्लेबाजों ने जबरदस्त पारियां खेली हैं लेकिन सबसे बड़ी चिंता उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का बल्लेबाजी फॉर्म है। राहुल ने वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की आस जगाई थी लेकिन जब ग्रुप मुकाबले शुरू हुए तो वह बिलकुल भी लय में नहीं दिख रहे हैं। उनको लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि शायद राहुल को खुद पर भरोसा नहीं है।

भारत ने टूर्नामेंट में अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और इन मुकाबलों में केएल राहुल का प्रदर्शन काफी खराब रहा। अभी तक उनके बल्ले से तीन पारियों में मात्र 18 रन आये हैं और इसमें से एक शून्य का स्कोर भी शामिल है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। भारतीय उपकप्तान की फॉर्म को देखते हुए, उन्हें बाहर करने की भी मांग हो रही है और ऋषभ पंत से ओपन कराने के भी सुझाव आ रहे हैं।

केएल राहुल को खुद पर भरोसा नहीं है - सुनील गावस्कर

पूर्व भारतीय ओपनर का मानना है कि राहुल की बल्लेबाजी में कोई भी तकनीकी कमी नहीं है। उन्हें लगता है कि समस्या मानसिकता में है और राहुल को अपनी काबिलियत पर पर्याप्त भरोसा नहीं है। इंडिया टुडे से सुनील गावस्कर ने कहा,

हर बार जब मैं राहुल को रन नहीं बनाते देखता हूं, तो मुझे लगता है कि वह वास्तव में नहीं जानते कि उनके पास किस तरह की क्षमता है। ऐसा लगता है कि वह खुद पर विश्वास नहीं करते हैं। वह शानदार खिलाड़ी हैं और उनमें काफी क्षमता है। उन्हें यह कहना शुरू करना होगा कि 'मैं जाकर गेंद को पुरांना करूंगा। उन्हें इस तरह का रवैया अपनाना होगा। मैं चाहता हूं कि वह दबदबा बनाएं। इससे पूरा फर्क पड़ेगा।

Quick Links