भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) को बार-बार मौका दिए जाने को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि अश्विन को उनकी बल्लेबाजी की वजह से खिलाया जा रहा है जो सही एप्रोच नहीं है। गावस्कर के मुताबिक अश्विन को ड्रॉप करके विकेट टेकर स्पिनर युजवेंद्र चहल को खिलाया जाना चाहिए।
दरअसल अभी तक युजवेंद्र चहल को एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है। उनकी जगह अश्विन को ही मौका दिया गया है लेकिन अश्विन विकेट नहीं चटका पाए हैं। वो टीम को विकेट दिलाने में नाकाम रहे हैं। यही वजह है कि गावस्कर का मानना है कि अश्विन की बजाय चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।
अश्विन की जगह चहल को मिले मौका - सुनील गावस्कर
जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले सुनील गावस्कर ने अश्विन को ड्रॉप करने का सुझाव दिया। इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
अगर आप बल्लेबाजी के लिए अपने नंबर 8 के बल्लेबाज पर डिपेंड हैं तो इससे क्या पता चलता है कि आपके सात बल्लेबाज सही नहीं हैं ? क्या मैनेजमेंट ये कहना चाह रही है कि उन्हें 20 ओवरों के गेम में अपने टॉप-7 खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं है। मैं 50 ओवरों के मैच में समझ सकता हूं कि आप अपनी बैटिंग थोड़ी डीप करना चाहते हैं लेकिन अगर 20 ओवरों के मैच में आपके टॉप-7 पूरे ओवर ना खेल पाएं और रन ना बना पाएं तो फिर आपकी गलती है। मैं नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में भी चहल को खिलाना चाहता था और अब जिम्बाब्वे के खिलाफ भी खिलाना चाहता हूं। हालांकि वो अभी तक एक भी मैच नहीं खेले हैं और अचानक उन्हें मैच में उतारना भी सही नहीं होगा। अगर आपको लगता है कि टी20 में आपको नंबर 8 तक बल्लेबाजी की जरूरत है तो फिर आपको अपने टॉप-7 बल्लेबाजों पर भरोसा नहीं है।