T20 World Cup में अफगानिस्तान की उम्मीदों को लगा झटका, मैच रद्द होने से आयरलैंड को फायदा 

Afghanistan v Ireland - ICC Men
Afghanistan v Ireland - ICC Men's T20 World Cup

T20 World Cup 2022 में मेलबर्न में होने वाले मैचों में लगातार बारिश का प्रकोप जारी है और इसी वजह से आज अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच होने वाला मुकाबला रद्द हो गया। लगातार बारिश की वजह से टूर्नामेंट के 25वें मुकाबले में टॉस भी संभव नहीं हो पाया और काफी इन्तजार करने के बाद मैच को रद्द घोषित करना पड़ा।

मैच का रद्द होना अफगानिस्तान के लिए काफी बड़ा झटका हो सकता है। टीम के तीन मुकाबले हो चुके हैं लेकिन इनमें से केवल एक ही मैच नतीजे तक पहुंचा था, बाक़ी दोनों मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए। यह लगातार दूसरा मैच है, जिसमें अफगानिस्तान को बिना खेले ही निराश होना पड़ा है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका मुकाबला बिना टॉस के ही रद्द हो गया था। अफगानिस्तान 2 अंक के साथ अपने ग्रुप में सबसे नीचे है। ऑस्ट्रेलिया के भी इतने ही अंक हैं लेकिन एक जीत के कारण, उन्हें फायदा हुआ है और कंगारू टीम अफगानिस्तान से ऊपर है।

मैच रद्द होने का आयरलैंड को हुआ फायदा

अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला रद्द होने से आयरलैंड टीम को फायदा हुआ है और टीम 3 अंकों के साथ अपने ग्रुप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गई है। आयरलैंड ने अपने पिछले मुकाबले में भी बारिश की सहायता से इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 5 रन से हरा दिया था। ऐसे में उनके खाते में एक और अंक जुड़ गया है और इसका फायदा भी उन्हें आगे मिल सकता है।

Quick Links