T20 World Cup में ऑस्ट्रेलिया की आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत, इंग्लैंड की राह हुई मुश्किल 

Australia v Ireland - ICC Men
Australia v Ireland - ICC Men's T20 World Cup

T20 World Cup 2022 के 31वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड के खिलाफ 42 रनों की जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 179/5 का स्कोर बनाया, जवाब में आयरलैंड टीम 19वें ओवर में ही 137 के स्कोर पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर आयरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और उनका फैसला सही भी साबित हुआ। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर महज 3 रन बनाकर 8 के स्कोर पर चलते बने। यहाँ से कप्तान आरोन फिंच ने मिचेल मार्श के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को आठ ओवर में 60 तक पहुँचाया। नौवें ओवर में मार्श को बैरी मैकार्थी ने आउट किया और उनकी पारी 28 रनों पर समाप्त हुई। मैक्सवेल 13 रन बनाकर 84 के स्कोर पर आउट हुए। फिंच को मार्कस स्टोइनिस का साथ मिला और दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए महज 36 गेंदों में 70 रन जोड़ दिए। फिंच ने 44 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली। वहीं स्टोइनिस ने 25 गेंदों में 35 रन बनाये। अंत में टिम डेविड 15 और मैथ्यू वेड 7 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड के गेंदबाज बैरी मैकार्थी ने तीन विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही। एंड्रू बैलबर्नी और पॉल स्टर्लिंग क्रमशः 6 और 11 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से कुछ और विकेट गिरे। हैरी टेक्टर को 6 के निजी स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल ने चलता किया। कर्टिस कैम्फर और जॉर्ज डॉकरेल को मिचेल स्टार्क ने खाता खोलने का भी नहीं मौका दिया। इस तरह टीम ने 25 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। यहाँ से लोरकान टकर ने गैरेथ डेलानी के साथ मिलकर पारी को संभालने का प्रयास किया और स्कोर को 68 तक पहुँचाया। डेलानी 14 रन बनाकर आउट हुए। मार्क अडेयर ने टकर का कुछ देर साथ दिया लेकिन वह भी 11 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से टकर ने एक छोर से अकेले ही संघर्ष किया और 48 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 71 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए चार गेंदबाजों ने दो-दो विकेट हासिल किये।

इस जीत से ऑस्ट्रेलिया पांच अंकों के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुँच गया है और उसका अगला मुकाबला अफगानिस्तान से है, जिसमें टीम की जीतने की संभावना अधिक है। वहीं इंग्लैंड को अपने दो मुकाबले न्यूजीलैंड और श्रीलंका से खेलने हैं, जो बिलकुल भी आसान नहीं होने वाले हैं। ऐसे में उनके लिए तीन अंकों के साथ आगे की राह आसान नहीं है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar