T20 World Cup में बांग्लादेश की करीबी जीत, नीदरलैंड्स के खिलाफ तस्कीन अहमद की घातक गेंदबाजी 

Bangladesh vs Netherlands, ICC T20 World Cup 2022
Bangladesh vs Netherlands, ICC T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2022 के 17वें मुकाबले में बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 9 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए बांग्लादेश टीम ने 144/8 का स्कोर बनाया, जवाब में नीदरलैंड्स टीम पूरे ओवर खेलते हुए अपने सभी विकेट खोकर 135 का ही स्कोर बना पाई। बांग्लादेश के गेंदबाज तस्कीन अहमद (4/25) शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। टीम के लिए नजमुल हुसैन शंटो और सौम्य सरकार ने पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। सरकार को 14 के निजी स्कोर पर आउट करते हुए पॉल वैन मीकरन ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। दूसरे ओपनर शंटो भी 25 रन बनाकर 47 के स्कोर पर चलते बने। लिटन दास और शाकिब अल हसन ने निराश किया और दोनों बल्लेबाज क्रमशः 9 और 7 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ और विकेट गिरे लेकिन अफीफ होसैन 38 और मोसद्देक होसैन के नाबाद 20 रनों की बदौलत टीम ने सम्मानजनक स्कोर हासिल किया। नीदरलैंड्स की तरफ से बास डी लीड और पॉल वैन मीकरन ने दो-दो सफलताएं हासिल की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की शुरुआत खराब रही। ओपनिंग बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और बास डी लीड बिना कोई रन बनाये तस्कीन अहमद का शिकार बने। दो विकेट और गिरने के बाद टीम का स्कोर 15/4 हो गया। यहाँ से कॉलिन एकरमैन और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पारी को संभालने का काम किया और स्कोर को 59 तक ले गए। एडवर्ड्स 24 गेंदों में 16 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर आउट हुए। एकरमैन भी 17वें ओवर में 48 गेंदों में 62 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। निचले क्रम में पॉल वैन मीकरन ने 24 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा पाए। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।

Quick Links

App download animated image Get the free App now