T20 World Cup में बांग्लादेश की नाटकीय तरीके से रोमांचक जीत, जिम्बाब्वे को मिली करीबी हार

Bangladesh v Zimbabwe - ICC Men
Bangladesh v Zimbabwe - ICC Men's T20 World Cup

T20 World Cup 2022 के 28वें मुकाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए बांग्लादेश टीम ने 20 ओवर में 150/7 का स्कोर बनाया, जवाब में ज़िम्बाब्वे 147/8 का स्कोर ही बना पाई। तस्कीन अहमद को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम ने 10 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। सौम्य सरकार खाता खोले बिना ही ब्लेसिंग मुज़राबानी का शिकार बने। लिटन दास भी 12 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एक छोर से नजमुल हुसैन शंटो टिके हुए थे और उन्होंने शाकिब अल हसन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 86 तक पहुँचाया। शाकिब 23 रन बनाकर आउट हुए। नजमुल का विकेट भी 122 के स्कोर पर गिर गया। उन्होंने 55 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 71 रन बनाये। अफीफ होसैन ने भी 19 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुँचाया। ज़िम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुज़राबानी और रिचर्ड एनगार्वा ने दो-दो विकेट चटकाए।

जवाब में ज़िम्बाब्वे की शुरुआत भी खराब रही और टीम के दोनों ओपनर सस्ते में आउट हो गए। वेस्ली मैधेवेरे 4 और क्रेग एर्विन ने 8 रन बनाये। मिल्टन शुम्बा कुछ खास नहीं कर पाए और 15 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए। सिकंदर रजा का भी बल्ला नहीं चला और वह बिना कोई रन बनाये मुस्ताफ़िज़ुर रहमान का शिकार बने। रेगिस चकाब्वा ने 15 रनों की पारी खेली। मुश्किल में दिख रही ज़िम्बाब्वे के लिए शॉन विलियम्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और रयान बर्ल के साथ मिलकर स्कोर को 132 तक पहुँचाया। विलियम्स ने 19वें ओवर में रन आउट होने से पहले 64 रनों की पारी खेली। टीम को अंतिम ओवर में 16 रन चाहिए थे लेकिन मोसद्देक होसैन ने ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट चटकाया। तीसरे गेंद पर लेग बाई का चौका मिला और चौथी गेंद पर रिचर्ड एनगार्वा ने छक्का लगाकर जीत की उम्मीदें जगाई लेकिन पांचवीं गेंद पर स्टंप आउट हो गए। आखिरी गेंद पर ब्लेसिंग मुज़राबानी ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन विकेटकीपर ने विकेट के आगे से गेंद पकड़कर स्टंपिंग की और यह गेंद नो-बॉल हो गई। हालाँकि, मुज़राबानी दोबारा गेंद का फायदा नहीं उठा पाए और टीम मैच मैच हार गई। बर्ल ने नाबाद 27 रन बनाये। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।

Quick Links