टी20 वर्ल्ड कप में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। आयरलैंड (Ireland) की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड (England) को 5 रनों से हराते हुए दो अहम अंक अपने खाते में जोड़े। पहले खेलते हुए आयरलैंड की टीम 19.2 ओवर में 157 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में 5 विकेट पर 105 रन बनाए। इस समय बारिश से खेल रुका और इंग्लैंड की टीम डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 5 रन पीछे थी। खेल शुरू नहीं होने की स्थिति देख अम्पायरों ने आयरलैंड को विजेता घोषित कर दिया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो सही साबित हुआ। आयरलैंड के ओपनर बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग 14 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से कप्तान बैलबर्नी और टकर ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की। टकर 34 रन बनाकर आउट हो गए। हैरी टेक्टर बिना खाता खोले चलते बने और लगातार विकेट गिरने का सिलसला भी शुरू हुआ। हालांकि बैलबर्नी ने एक छोर पर खड़े होकर अर्धशतकीय पारी खेली। वह 47 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह से पूरी आयरिश टीम 157 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड और लिविंगस्टोन ने 3-3 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की खराब शुरुआत रही। जोस बटलर बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीँ एलेक्स हेल्स ने 7 रन बनाए। डेविड मलान ने एक छोर पर टिकने का प्रयास किया। लेकिन बेन स्टोक्स 6 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। हैरी ब्रूक अच्छी शुरुआत को आगे तक लेकर जाने में असफल रहे और 18 रन पर चलते बने। मलान रूककर खेल रहे थे लेकिन तेज खेलने के प्रयास में वह भी 35 रन पर आउट हो गए। 5 विकेट पर 105 के स्कोर पर बारिश आ गई और खेल रुक गया। मोईन अली 24 और लिविंगस्टोन 1 रन बनाकर क्रीज पर थे। डकवर्थ लुईस नियम से आयरलैंड की टीम 5 रन आगे थी और उसे विजेता घोषित कर दिया गया। आयरलैंड के लिए जोशुआ लिटिल ने 2 विकेट झटके।