भारत की T20 World Cup में रोमांचक जीत, बांग्लादेश को मिली करीबी हार 

India v Bangladesh - ICC Men
India v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup

T20 World Cup के 35वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए 20 ओवर में भारतीय टीम ने 184/6 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश टीम निर्धारित 16 ओवर में 145/6 का ही स्कोर बना पाई और मैच हार गई। बता दें कि मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान बारिश ने दखल दिया था, इसी वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत लक्ष्य 151 कर दिया गया था। विराट कोहली को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा चौथे ओवर में 2 रन बनाकर हसन महमूद का शिकार बने। यहां से केएल राहुल ने विराट कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया और कुछ जबरदस्त शॉट खेले। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 78 तक पहुँचाया। राहुल ने अर्धशतक जड़ा और 32 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए 50 रन बनाये। सूर्यकुमार यादव ने आकर तेजी से रन बनाने का प्रयास किया और 16 गेंदों में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यहां से कुछ विकेट जल्दी गिरे। हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक क्रमशः 5 और 7 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अक्षर पटेल भी महज 7 रन का ही योगदान दे पाए। इन सबके बीच विराट कोहली ने डटकर बल्लेबाजी की और मौजूदा वर्ल्ड कप का अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा। विराट ने 44 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रन बनाये और अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। अश्विन ने भी नाबाद 13 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बहुत ही जबरदस्त रही। ओपनिंग करने आये लिटन दास ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और पावरप्ले में टीम के स्कोर को पचास के पार पहुँचाया और 21 गेंदों में खुद का भी अर्धशतक पूरा किया। बांग्लादेश ने सात ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए थे लेकिन तभी बारिश आई और कुछ देर खेल प्रभावित रहा। दोबारा खेल शुरू तो बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 का लक्ष्य मिला।

बारिश से बिगड़ी बांग्लादेश की लय

बारिश के बाद दूसरी ही गेंद पर केएल राहुल के बेहतरीन डायरेक्ट हिट से लिटन रन आउट हो गए और 27 गेंद में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नजमुल भी 21 रन बनाकर चलते बने। यहां से बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और तेजी से रन बनाने के प्रयास में कुछ विकेट जल्दी गिरे। अफीफ होसैन और शाकिब अल हसन को क्रमशः 3 और 13 के निजी स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में चलता किया। यासिर अली के रूप में बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा और वह 1 रन बनाकर 102 के स्कोर पर आउट हुए। आखिरी 12 गेंदों में बांग्लादेश को 31 रनों की दरकार थी। पारी का 15वां ओवर डालने आये हार्दिक पांड्या के खिलाफ बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने एक चौका और एक छक्का लगाते हुए कुल 11 रन बटोरे। आखिरी ओवर में 20 रनों की दरकार थी लेकिन टीम केवल 14 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए।

Quick Links