T20 World Cup में भारत की पहले बल्लेबाजी, टीम में बड़ा बदलाव 

India vs Bangladesh, T20 World Cup 2022
India vs Bangladesh, T20 World Cup 2022

T20 World Cup के 35वें मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हमें नहीं पता कि इस विकेट पर अच्छा स्कोर क्या है। बड़ा मैच है। हम आज अच्छी तरह से तैयार हैं। लड़के अच्छी तरह घुलमिल रहे हैं। हम पिछले कुछ समय से इस टीम के साथ खेल रहे हैं। हमें अच्छी चीजें जारी रखनी होंगी। हम अपनी बल्लेबाजी पर काम करना जारी रख सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने टीम में एक बदलाव की भी जानकारी दी। सौम्य सरकार की जगह शोरीफुल इस्लाम को शामिल किया गया है।

Ad

वहीं टॉस हारकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने को ही देख रहे थे। इस प्रारूप में सभी मैच महत्वपूर्ण हैं। हम पिछले मैच में अच्छा नहीं खेले थे। उम्मीद है कि हम कुछ अच्छी क्रिकेट खेलते हुए दो अंक प्राप्त कर सकते हैं। अच्छा मैदान और अच्छा माहौल है। मौसम भी अच्छा है। रोहित ने भी भारतीय टीम में बदलाव की जानकरी दी और बताया कि अक्षर पटेल को दीपक हूडा की जगह शामिल किया गया है।

आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, यासिर अली, मोसद्देक होसैन, शोरीफुल इस्लाम, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications