T20 World Cup के 16वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 159/8 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने 160/6 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उनके दोनों दिग्गज ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पहले चार ओवरों में ही पवेलियन लौट गए। इन दोनों ही बल्लेबाजों को अर्शदीप सिंह ने चलता किया। बाबर अपना खाता भी नहीं खोल पाए, वहीं रिज़वान ने 12 गेंदों में महज 4 रन बनाये। यहाँ से शान मसूद और इफ्तिखार अहमद की जोड़ी ने डटकर बल्लेबाजी की और अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 93 तक पहुंचा। इफ्तिखार ने मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट होने से पहले आक्रामक रूख अपनाया और भारतीय स्पिनर्स को टारगेट करते हुए कुछ बेहतरीन शॉट खेले और अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 34 गेंदों में दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 51 रन बनाये।
बीच के ओवरों में पाकिस्तानी बल्लेबाज हार्दिक पांड्या की गेंदों पर जूझते नजर आये और एक के बाद एक आउट होते गए। हार्दिक ने पहले शादाब खान को 5 के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद हैदर अली भी एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 2 रन बनाकर कैच दे बैठे। मोहम्मद नवाज़ भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और 9 रन बनाकर हार्दिक का तीसरा शिकार बने। शान मसूद ने पारी को संभालने का काम किया और 42 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाकर नाबाद रहे। निचले क्रम में शाहीन अफरीदी ने 8 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगते हुए 16 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 32 रन देकर तीन और हार्दिक पांड्या ने भी 30 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये।
भारत की रोमांचक जीत में विराट कोहली बने नायक
जवाबी पारी खेलने उतरी भारत की शुरुआत भी खराब रही। केएल राहुल को 4 के निजी स्कोर पर नसीम शाह ने चलता किया। वहीं रोहित शर्मा भी 4 रन का ही योगदान दे पाए। सूर्यकुमार यादव ने आते ही दो अच्छे शॉट खेले लेकिन उनकी पारी 15 रनों से आगे नहीं जा पाई। नंबर 5 पर आये अक्षर पटेल मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 2 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। यहाँ से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और दोनों ने शुरू में जोखिम नहीं उठाया लेकिन बाद में तेजी से बल्लेबाजी की और शतकीय साझेदारी की। आखिरी दो ओवरों में भारत को जीत के लिए 31 रन चाहिए थे। इस ओवर की पांचवीं और छठवीं गेंद पर दो छक्के लगाकर विराट ने मैच को रोचक बना दिया और टीम को आखिरी 6 गेंदों में 16 रन चाहिए थे। 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए और 40 रन बनाकर चलते बने। दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने कोहली को स्ट्राइक दी। ओवर की चौथी गेंद पर विराट ने छक्का लगाया और यह ऊँचाई की नो-बॉल दी गई। अब भारत को तीन गेंदों पर 6 रन चाहिए थे। फ्री हिट पर विराट बोल्ड हो गए लेकिन दौड़कर उन्होंने 3 रन ले लिए। पांचवीं गेंद पर कार्तिक स्टंप आउट हुए। आखिरी गेंद पर अश्विन ने एक रन लेते हुए भारत को जीत दिला दी। कोहली 53 गेंदों में 82 रन बनाकर नाबाद रहे।