IND vs SA : भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, दक्षिण अफ्रीका की पहले गेंदबाजी 

India vs South Africa, T20 World Cup 2022
India vs South Africa, T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2022 के 30वें मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। रोहित ने कहा कि पहले बल्लेबाजी का कोई खास वजह नहीं है। यह अच्छी पिच है और हम जानते हैं कि यहां क्या उम्मीद करनी है। यह अच्छी तैयारी थी लेकिन अब यह गेम टाइम है। हम यहां आना चाहते हैं और वही करना चाहते हैं जो हम कर रहे हैं। कभी-कभी आप दूर हो सकते हैं या आपकी ऊर्जा कम होती है लेकिन आपको शांत रहना होगा। वहीँ रोहित ने टीम में अक्षर पटेल की जगह दीपक हूडा के रूप में एक बदलाव की जानकारी दी।

वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने कहा कि हमारे लिए बड़ा मैच, टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत हुई है, यह एक मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ अपने कौशल को परखने का एक बड़ा मौका है। हम भी शायद पहले बल्लेबाजी भी करते, दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता था, लेकिन अब हमें अच्छी गेंदबाजी करने और उन्हें कम स्कोर पर रोकने की जरूरत है। परिस्थितियां वैसी ही हैं जैसी हमारे घर में हैं और यह ऐसी पिच है जिसका हमारे तेज गेंदबाज फायदा उठा सकते हैं। बवुमा ने भी टीम में एक बदलाव की जानकारी दी।

आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हूडा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बवुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment