T20 World Cup के 37वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रनों के अंतर से हराया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में 185/6 का स्कोर बनाया, जवाब में आयरलैंड टीम 150/9 का ही स्कोर बना पाई। कीवी कप्तान केन विलियमसन को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका और टीम की शुरुआत अच्छी रही। फिन एलेन और डेवोन कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में अर्धशतकीय साझेदारी की। एलेन 32 रन बनाकर मार्क अडेयर का शिकार बने। कॉनवे ने धीमी बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले 33 गेंदों में 28 रन बनाये। ग्लेन फिलिप्स ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया लेकिन 9 गेंदों में 17 रन बनाकर चलते बने। कप्तान केन विलियमसन ने धाकड़ बल्लेबाजी की और अर्धशतकीय पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी की। विलियमसन ने 35 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए 61 रन बनाये। डैरिल मिचेल ने भी 21 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुँचाया। आयरलैंड के लिए जोशुआ लिटिल ने तीन और गैरेथ डेलानी ने दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग और एंड्रू बैलबर्नी की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। बैलबर्नी 25 गेंदों में 30 रन बनाकर मिचेल सैंटनर का शिकार बने। स्टर्लिंग भी 27 गेंदों में 37 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर आउट हुए। हैरी टेक्टर और गैरेथ डेलानी क्रमशः 2 और 10 रन बनाकर चलते बने। 15वें ओवर में लोरकान टकर भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। जॉर्ज डॉकरेल ने 15 गेंदों में 23 रन बनाये लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और टीम मुकाबला गंवा बैठी। न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।