T20 World Cup के 29वें मुकाबले में नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराते हुए पाकिस्तान ने मौजूदा संस्करण की पहली जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स टीम ने 20 ओवर में महज 91/9 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान ने 14वें ओवर में 95/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। शादाब खान को शानदार गेंदबाजी के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पाकिस्तान की पहली टी20 जीत है।
नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन यह पूरी तरह गलत साबित हुआ। ओपनर स्टीफ़न मायबर्ग महज 6 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बने। बास डी लीड को चोटिल होने के कारण 6 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। टॉम कूपर और मैक्स ओ'डॉड को शादाब खान ने चलता किया। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 1 और 8 का स्कोर बनाया। कॉलिन एकरमैन और स्कॉट एडवर्ड्स ने पारी को संभालने का प्रयास किया और स्कोर को 61 तक पहुँचाया। एकरमैन 27 गेंदों पर 27 रन बनाकर शादाब का तीसरा शिकार बने। 69 के स्कोर पर स्कॉट एडवर्ड्स भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। इसी वजह से पूरे ओवर खेलने के बावजूद टीम बड़ा चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं बना पाई। पाकिस्तानी गेंदबाज ने शादाब खान ने सबसे ज्यादा तीन और मोहम्मद वसीम ने दो विकेट अपने नाम किये।
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत भी ख़राब रही। बाबर आजम ने एक बार फिर निराश किया और 4 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। फखर जमान ने तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाये। मोहम्मद रिज़वान अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन अपने अर्धशतक से एक रन पहले ही 49 के निजी स्कोर पर चलते बने। शान मसूद 12 रन बनाकर ब्रैंडन ग्लोवर का शिकार बने। हालाँकि इफ्तिखार अहमद ने 6 और शादाब खान ने नाबाद 4 रन बनाते हुए टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया और जीत दिला दी।