T20 World Cup 2022 के 24वें मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए ज़िम्बाब्वे टीम ने 20 ओवर में 130/8 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान टीम 129/8 का ही स्कोर बना पाई और मुकाबला हार गई। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का ज़िम्बाब्वे ने शुरूआती फायदा उठाया और 5 ओवर में ही बोर्ड पर 42 रन लगा दिए। टीम को पहला झटका 42 के स्कोर पर ही लगा और पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर हारिस रउफ ने क्रेग एर्विन को 19 के निजी स्कोर पर चलता किया। दूसरे ओपनर वेस्ली मैधेवेरे भी 43 के स्कोर पर 13 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए। मिल्टन शुम्बा 8 रन बनाकर शादाब खान का शिकार बने। 95 के स्कोर पर शॉन विलियम्स भी 28 गेंदों में 31 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और ज़िम्बाब्वे की पारी लड़खड़ा गई। निचले क्रम में ब्रैड इवांस ने 19 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम ने 24 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत भी खराब रही और टीम के दोनों ओपनर सस्ते में निपट गए। बाबर आजम 4 और मोहम्मद रिज़वान 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इफ्तिखार अहमद भी 5 रन बनाकर ल्यूक जोंग्वे का शिकार बने और टीम को 36 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। यहाँ से शान मसूद ने एक छोर संभाला और शादाब खान के साथ मिलकर स्कोर को 88 तक ले गए। शादाब ने 14 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली। हैदर अली पहली ही गेंद पर चलते बने और अपना खाता भी नहीं खोल पाए। शान मसूद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 94 के स्कोर पर वह भी 38 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम ने कमान संभाली और मुकाबला अंतिम ओवर में पहुँच गया। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 11 रन की जरूरत थी। ब्रैड इवांस की पहली चार गेंदों में पाकिस्तान ने 8 रन बना लिए थे लेकिन पांचवी गेंद पर नवाज़ कैच आउट हो गए। वह 22 रन बनाकर आउट हुए। आख़िरी गेंद पर दो रन लेने के प्रयास में शाहीन अफरीदी रन आउट हो गए और ज़िम्बाब्वे की टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की। वसीम 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। ज़िम्बाब्वे के लिए सिकंदर राजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।