T20 World Cup में हुआ चौंकाने वाला उलटफेर, नीदरलैंड्स से हारकर दक्षिण अफ्रीका बाहर

South Africa v Netherlands - ICC Men
South Africa v Netherlands - ICC Men's T20 World Cup

T20 World Cup के 40वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को उलटफेर का सामना करना पड़ा और नीदरलैंड्स ने 13 रनों से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स टीम ने 20 ओवर में 158/4 का स्कोर बनाया, जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम 145/8 का स्कोर बना पाई। नीदरलैंड्स के कॉलिन एकरमैन को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। हार के कारण दक्षिण अफ्रीका टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है और भारतीय टीम सुपर 12 के ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स टीम की सधी हुई शुरुआत रही। स्टीफन माईबर्ग और मैक्स ओ'डॉड की ओपनिंग जोड़ी ने 8.3 ओवर में 58 रन जोड़े। माईबर्ग 30 गेंदों में 37 रन बनाकर एडेन मार्करम का शिकार बने। ओ'डॉड भी 29 रन बनाकर चलते बने। टॉम कूपर ने तेजी से रन बनाये और 19 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 19 रन की पारी खेली। कूपर का विकेट 15वें ओवर में 112 के स्कोर पर गिरा। बास डी लीड कुछ खास नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से कॉलिन एकरमैन और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पांचवें विकेट के लिए 35 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। एकरमैन ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली, वहीं एडवर्स भी 12 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को तीसरे ही ओवर में क्विंटन डी कॉक के रूप में पहला झटका लगा। वह 13 रन बनाकर 21 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान टेम्बा बवुमा भी पावरप्ले की आखिरी गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राइली रूसो ने भी 25 रनों की पारी खेली। एडेन मार्करम और डेविड मिलर क्रमशः 17-17 रन बनाकर आउट हुए। निचले क्रम में हेनरिक क्लासेन ने 21 रनों की पारी खेली। कुछ और विकेट गिरे और यहाँ से मुकाबला फिसलता गया। इस तरह अंत में प्रोटियाज टीम को हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड्स के लिए ब्रैंडन ग्लोवर ने सबसे ज्यादा तीन सफलताएं अपने नाम की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar