T20 World Cup 2022 का 18वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला गया। बारिश की वजह से यह मुकाबला रद्द करना पड़ा। पहले खेलते हुए ज़िम्बाब्वे ने 9 ओवर में 79/5 का स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका की पारी में भी बारिश का खलल देखने को मिला और उन्हें 7 ओवर में 64 का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम ने 3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 51 रन बना लिए थे। यहाँ से तेज बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा और कुछ समय बाद ही मुकाबले को रद्द करना पड़ा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे की पारी शुरू में ही लड़खड़ा गई और टीम ने शुरूआती चार ओवरों के अंदर ही महज 19 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए। कप्तान क्रैग एर्विन 2 और उनके जोड़ीदार रेगिस चकाब्वा 8 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शॉन विलियम्स 1 और सिकंदर रजा अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। यहां से मिल्टन शुम्बा के साथ मिलकर वेस्ले मैधेवेरे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुँचाया। मैधेवेरे ने 18 गेंदों में चौर चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 35 रन बनाये, वहीं शुम्बा 20 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा दो सफलताएं अपने नाम की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और पहले ही ओवर में 23 रन जड़ दिए। 1.2 ओवर के बाद बारिश का खलल आया और ओवरों की संख्या 9 से 7 हो गई तथा टारगेट भी 80 से 64 हो गया। कुछ देर बाद खेल फिर से शुरू हुआ और डी कॉक ने आक्रामक रूख अपनाते हुए महज तीन ओवरों में ही टीम के स्कोर को 51 तक पहुंचा दिया। यहाँ खेल रोक दिया गया और दोबारा संभव नहीं हो पाया। डी कॉक 18 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं टेम्बा बवुमा 2 रन बनाकर नाबाद लौटे।