T20 World Cup में श्रीलंका की जबरदस्त जीत, आयरलैंड को आसानी से हराया 

Sri Lanka v Ireland - ICC Men
Sri Lanka v Ireland - ICC Men's T20 World Cup

T20 World Cup 2022 के 15वें मुकाबले में श्रीलंका ने आयरलैंड को हराकर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए आयरलैंड टीम ने 128/8 का स्कोर बनाया, जवाब में श्रीलंका टीम ने पांच ओवर शेष रहते 133/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। कुसल मेंडिस को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और कप्तान एंड्रू बैलबर्नी 1 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में लाहिरू कुमारा का शिकार बने। 26 के स्कोर पर लोरकान टकर भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। पॉल स्टर्लिंग ने अच्छी बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। कर्टिस कैम्फर कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर 60 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल ने स्कोर को 107 तक पहुंचाया। डॉकरेल ने 16 गेंदों में 14 रन बनाये, वहीं टेक्टर ने 42 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। निचले क्रम से कुछ खास योगदान देखने को नहीं मिला और टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुँच पाई। श्रीलंका के लिए वानिन्दु हसरंगा और महीश तीक्षणा ने दो-दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और धनंजय डी सिल्वा की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में ही 50 रन बोर्ड पर लगा दिए। टीम को पहला झटका 63 के स्कोर पर धनंजय के रूप में लगा। उन्होंने 25 गेंदों में 31 रन बनाये। मेंडिस ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी और 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह अंत तक नाबाद रहे और छक्के के साथ अपनी टीम के लिए मैच फिनिश किया। मेंडिस 43 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं चरिथ असलंका ने भी 22 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment