भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है और इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सूर्यकुमार यादव की जोस बटलर ने काफी तारीफ की है और कहा है कि वो इस टूर्नामेंट के सबसे बेस्ट बल्लेबाज साबित हुए हैं और बैटर ऑफ द टूर्नामेंट हैं।
सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच को छोड़ दें तो उनका बल्ला हर एक मुकाबले में जमकर बोला है। सूर्यकुमार यादव के अब इस टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 225 रन हो गए हैं और वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे केवल विराट कोहली हैं जिन्होंने 246 रन बनाए हैं। हालांकि सबसे खास बात ये है कि सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 193.97 का रहा है।
सूर्यकुमार यादव आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। जोस बटलर भी उनकी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव की सबसे खास बात ये है कि वो काफी खुलकर खेलते हैं और कोई दबाव नहीं लेते हैं।
सूर्यकुमार यादव बिल्कुल भी दबाव अपने ऊपर नहीं लेते हैं - जोस बटलर
उन्होंने कहा 'सूर्यकुमार यादव काफी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। मेरे हिसाब से वो अभी तक बैटर ऑफ द टूर्नामेंट रहे हैं। उनकी सबसे बड़ी स्ट्रेंथ ये रही है कि जिस तरह से खुलकर वो खेलते हैं और दबाव बिल्कुल भी नहीं लेते हैं। वो अपने आपको सारे शॉट्स खेलने का मौका देते हैं। उनका माइंडसेट एकदम फ्री है। हालांकि दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को आउट करने के लिए बस एक चांस चाहिए होता है। हम बस उसी मौके की तलाश में रहेंगे। इंडियन टीम में सूर्यकुमार यादव के अलावा भी कई और बेहतरीन बल्लेबाज हैं।'