भारतीय टीम (Indian Team) के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की एक सलाह की वजह से ही वो छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर पाए थे।
सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। जरूरत के समय वो टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 25 गेंदों में ही नाबाद 51 रनों की पारी खेली। विराट कोहली के साथ मिलकर उन्होंने काफी अच्छी साझेदारी की।
विराट कोहली ने मुझसे पीछे मारने के लिए कहा था - सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने आखिरी गेंद पर एक जबरदस्त छक्का लगाया और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। मैच के बाद बीसीसीआई टीवी पर भुवनेश्वर कुमार से बातचीत में उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने उन्हें क्या सलाह दी थी। सूर्यकुमार यादव ने कहा,
आखिरी ओवर में हम कोशिश कर रहे थे कि जितने ज्यादा रन हो सके उतने रन बनाएं क्योंकि हमारा लक्ष्य था कि स्कोर को 180 के पार तक ले जाएं। नीदरलैंड ने उस समय अच्छी गेंदबाजी की। आखिरी गेंद पर कोहली ने मुझसे कहा कि पीछे जगह है मारना, मैंने वहीं किया और फिर यह तो पता ही था कि छक्का लगाऊंगा तो फिफ्टी हो ही जाएगी।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रनों के बड़े अंतर से हराया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 179/2 का स्कोर बनाया, जवाब में नीदरलैंड्स टीम पूरे ओवर खेलते हुए 123/9 का ही स्कोर बना पाई। इस जीत के बाद भारत अपने ग्रुप में चार अंकों के साथ टॉप पर है।