T20 World Cup के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी 75 रनों की पारी को लेकर सूर्यकुमार यादव ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

सूर्यकुमार यादव ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की थी
सूर्यकुमार यादव ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की थी

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी 68 रनों की धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उस मैच में टीम 75 रनों पर भी ऑल आउट हो सकती थी लेकिन उन्होंने एक पॉजिटिव एप्रोच अपनाया और धुआंधार बल्लेबाजी की।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेले गए मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट हो रहे थे और टीम ने सिर्फ 49 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपना स्वाभाविक गेम नहीं बदला और लगातार धुआंधार बल्लेबाजी की। उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 68 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी और 6 चौके और 3 छक्के लगाए थे। हालांकि भारतीय टीम को मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 133 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में खेलते हुए अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य हासिल कर लिया था।

मैंने उस मैच में पॉजिटिव एप्रोच अपनाया - सूर्यकुमार यादव

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सूर्यकुमार यादव ने बताया कि पर्थ की उस पिच पर खेलने में क्या-क्या चुनौतियां सामने थीं। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में लगाया गया अर्धशतक मेरे लिए काफी अहम साबित हुआ। मैंने अभी तक के सबसे मुश्किल विकेट पर खेला था। मैच से पहले मैंने नेट्स में 15 मिनट तक बल्लेबाजी की थी और मुझे अंदाजा हो गया था कि ये पिच कैसी है। प्रैक्टिस पिचें काफी तेज थीं। मैंने 15 गेंदों का सामना किया और फिर बैटिंग कोच से कहा कि अब मेरा हो गया। अब जो भी बल्लेबाजी करूंगा वो मैच में करूंगा। जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो कहा कि ये पिच तो सोचने से भी ज्यादा तेज है। जब 49 रन पर हमारे 5 विकेट गिर गए तो फिर खोने के लिए कुछ नहीं बचा। हम 75 रन पर भी ऑल आउट हो सकते थे लेकिन मैंने पॉजिटिव एप्रोच अपनाया।

Quick Links