T20 World Cup : प्लेयर ऑफ़ द मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव का दिखा मजेदार अंदाज, देखें वीडियो 

Rahul
Photo Courtesy : Twitter Snapshots
Photo Courtesy : Twitter Snapshots

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Team) ने नीदरलैंड्स (Netherlands) को पराजित करते हुए टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। इस विश्व कप के 23वें मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया और दो अंक प्राप्त करते हुए अंक तालिका में अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इस मैच के हीरो रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे, जिन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' का अवॉर्ड सूर्यकुमार यादव को उनकी तूफानी बल्लेबाजी के चलते मिला।

मैच के बाद 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' का अवॉर्ड लेने गए सूर्यकुमार यादव ने अवॉर्ड देने वाले व्यक्ति को देखकर बोला, 'लाओ भैया दो।' यह सब इसलिए हुआ क्योंकि जब सूर्यकुमार यादव का नाम प्लेयर ऑफ़ द मैच के लिए लिया गया, तो अवॉर्ड दे रहे व्यक्ति का चेहरा कैमरे की तरफ था और इसी मौके पर सूर्यकुमार यादव ने हँसते-हँसते उनसे यह अवॉर्ड माँगा और फोटो भी क्लिक करवाया। सूर्यकुमार यादव का यह व्यक्तित्व ही उन्हें एक बेहतरीन और आत्मविश्वास से लबरेज खिलाड़ी बनाता है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

बात अगर भारत और नीदरलैंड्स के बीच हुई मैच की करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप हुए लेकिन रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली (62 नाबाद रन) ने सधी हुई शुरुआत टीम इंडिया को दी। रोहित शर्मा 53 रनों की निजी स्कोर पर आउट हुए लेकिन नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव ने आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलना शुरू किये और विराट कोहली के साथ उन्होंने आखिरी 8 ओवर में 95 रनों की नाबाद साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर तूफानी 51 रन बनाये।

Quick Links

Edited by Rahul