टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने टीम इंडिया को पराजित करते हुए अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। टीम इंडिया को 5 विकेट से हराते हुए दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा। टेम्बा बवुमा अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश दिखे। उन्होंने जीत के बाद अहम बयान दिया।
टेम्बा बवुमा ने कहा कि 10 ओवर के बाद इंटेंट बढ़ाने की चर्चा हुई थी। जब आप ऐसा करते हैं, तभी अवसर आपके सामने आते हैं। सौभाग्य से चीजें हमारे हिसाब से चलीं और हम उस गति को हासिल करने में सफल रहे। हमारा बल्लेबाजी क्रम मेरे अलावा अच्छी फॉर्म में है। यह एक बल्लेबाजी यूनिट है जो कुछ समय से साथ है।
दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने कहा कि हमने यहां खेले जा रहे मैचों को देखा और लेंथ पर फैसला किया। यहाँ उछाल ने हमारी सहायता की। हमने अपने निष्पादन का समर्थन किया, सौभाग्य से यह हमारे काम आ गया। हमें वह टैग (फेवरेट) पसंद नहीं है, हम टूर्नामेंट में पसंदीदा के रूप में नहीं आए हैं। हम रडार के नीचे उड़ते रहेंगे। यह महत्वपूर्ण है कि हम सुधार करते रहें और ठीक यही हम कर रहे हैं।
टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। यह फैसला गलत साबित हो गया। भारतीय टीम ने 133 रनों का मामूली स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार यादव ने 68 रनों की पारी खेली। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर जीत दर्ज की। डेविड मिलर और एडेन मार्करम ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली। दक्षिण अफ्रीका की टीम अब अंक तालिका में नम्बर एक पर है।
भारतीय टीम को अभी जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच खेलने हैं। टीम इंडिया सेमीफाइनल की दौड़ में अभी बनी हुई है। टॉप क्रम की बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है लेकिन भारतीय टीम इससे निजात पाने में सक्षम है।