साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की टीम को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के अपने एक अहम मुकाबले में बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा। प्रोटियाज टीम एक बार फिर अहम मौके पर आकर चोक कर गई और नीदरलैंड्स से हार गई। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका का टी20 वर्ल्ड कप में सफर भी यहीं पर समाप्त हो गया। इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने काफी निराशा जाहिर की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स टीम ने 20 ओवर में 158/4 का स्कोर बनाया, जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम 145/8 का स्कोर बना पाई। नीदरलैंड्स के कॉलिन एकरमैन को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। हार के कारण दक्षिण अफ्रीका टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है और भारतीय टीम सुपर 12 के ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई है। साउथ अफ्रीका एक समय इस ग्रुप में टॉप पोजिशन पर थी लेकिन लगातार दो हार के बाद उनके समीकरण खराब हो गए और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
जरूरत के समय हम फ्लॉप हो गए - टेम्बा बवुमा
मैच के बाद टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा ने इस हार को लेकर काफी निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा,
हम इस हार से काफी निराश हैं। इस गेम से पहले हमने काफी अच्छा खेला था। हमें पता था कि सेमीफाइनल में जाने के लिए हमें ये मुकाबला जीतना जरूरी है लेकिन जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तभी हम फ्लॉप हो गए। इस हार को पचा पाना काफी मुश्किल है। हमें नॉकआउट में जाने का पूरा भरोसा था। जब आप इस तरह से मैच हारते हैं तो फिर काफी कुछ चीजें कह सकते हैं। पहली चीज तो ये कि मैंने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और उन्हें 158 रन नहीं बनाने देना चाहिए था। पाकिस्तान मैच की ही तरह बल्ले से हम इस मैच में भी फंस गए। अहम मौकों पर हमने विकेट्स गंवाए। नीदरलैंड ने हमसे बेहतर ग्राउंड के डायमेंशन का प्रयोग किया। हमने काफी खराब खेला।