नीदरलैंड्स से हार के बाद साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

साउथ अफ्रीका की टीम को अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा
साउथ अफ्रीका की टीम को अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले। स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया, आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया, जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को और अब नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में जाने के लिए नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला बस जीतना था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए और हारकर टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स टीम ने 20 ओवर में 158/4 का स्कोर बनाया, जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम 145/8 का स्कोर बना पाई। नीदरलैंड्स के कॉलिन एकरमैन को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। हार के कारण दक्षिण अफ्रीका टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है और भारतीय टीम सुपर 12 के ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई है।

साउथ अफ्रीका एक समय इस ग्रुप में टॉप पोजिशन पर थी लेकिन लगातार दो हार के बाद उनके समीकरण खराब हो गए और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनके इस तरह से एक बार फिर चोक करने को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या रहा?

साउथ अफ्रीका के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने को लेकर ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

डेल स्टेन क्या आप अभी भी कप्तान के तौर पर टेम्बा बवुमा को सपोर्ट करेंगे ? मैं तो उन्हें हाई स्कूल के मैच में भी नहीं सेलेक्ट करूंगा। डेवाल्ड ब्रेविस या स्टब्स के साथ ओपन क्यों नहीं किया जा रहा है।'
सभी अनुभवी खिलाड़ी पूरी तरह से फेल रहे और इसके बावजूद टेम्बा बवुमा को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
टेम्बा बवुमा अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं। उनकी वजह से हमेशा हम एक खिलाड़ी कम रहते हैं।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट की सबसे बड़ी चोकर्स है।
साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर अपने चोकर्स के टैग को सही साबित किया।

Quick Links