टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला भले ही पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया लेकिन इसमें भारतीय खिलाड़ी और फैंस भी काफी ज्यादा इन्वॉल्वड नजर आए। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया और इसके बाद दोनों ही देशों की तरफ से कई सारे ट्वीट्स आने लगे। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और भारत के तेज गेंदबाज मोहममद शमी के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग देखने को मिली।
दरअसल टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ हार मिलने के बाद शोएब अख्तर ने बयान देते हुए कहा था कि यह शर्मनाक है। इसके अलावा भी उनकी तरफ से कई बयान आए। अख्तर ने फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद टूटे हुए दिल का इमोजी पोस्ट किया। इसके बाद शमी ने इस ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि सॉरी भाई, इसे कर्मा कहते हैं। उनका यह ट्वीट काफी वायरल भी हो गया।
वहीं शोएब अख्तर ने अब मोहम्मद शमी को जवाब दिया है और हर्षा भोगले का एक बयान ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजी की तारीफ की थी। हर्षा भोगले ने कहा था कि पाकिस्तान ने जिस तरह 137 रनों के टोटल को डिफेंड किया वैसा काफी कम टीमें ही कर पाती। शोएब अख्तर ने उनके इस बयान को शेयर किया और कहा कि समझदारी वाला ट्वीट ये है।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल भी अपने नाम कर लिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरो में 137/8 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 138/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के लिए यह दूसरा मौका है, जब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इससे पहले 2010 में भी उन्होंने ट्रॉफी जीती थी।