इंग्लैंड की टीम में टी20 वर्ल्ड कप से पहले बदलाव करना पड़ा है। चोटिल गेंदबाज रीस टॉपली (Recee Topley) की जगह टीम में टाइमल मिल्स को शामिल कर लिया गया है। मिल्स ट्रेवल रिजर्व के रूप में टीम में शामिल थे। आईसीसी ने अपनी वेबसाईट पर इंग्लिश टीम में हुए बदलाव के बारे में जानकारी दी है।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉपली पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले क्षेत्ररक्षण अभ्यास के दौरान बाउंड्री कुशन पर कदम रखते हुए टखने में चोट खा बैठे। उनका टखना घूम गया था। चोट इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई जब टॉपली ऑस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसके बाद रिप्लेसमेंट के बारे में मिल्स का नाम सबसे पहले आ रहा था और अंत में उनको ही शामिल किया गया। मिल्स ने 2021 में इंग्लैंड के टी20 विश्व कप अभियान में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन चोट के कारण वह टीम के साथ ज्यादा नहीं रह पाए। अब एक बार फिर से उनके पास शानदार मौका आया है।
इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप से पहले बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रही है। पाकिस्तान में सात टी20 मैचों की सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद इंग्लिश टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भाग लिया। ऑस्ट्रेलिया में भी टी20 सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की।
इसके अलावा अभ्यास मैच में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान की टीम से हुआ था। वहां भी इंग्लैंड का वही प्रदर्शन जारी रहा और पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम काफी मजबूत है।