सिर्फ Virat Kohli के भरोसे आप T20 World Cup नहीं जीत सकते हैं, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने टीम इंडिया को लगाई लताड़

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का बड़ा मुकाबला भले ही अपने नाम कर लिया हो लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल खुश नहीं हैं। उन्होंने भारतीय टीम पर सवाल उठाए हैं। मदन लाल के मुताबिक बाकी खिलाड़ियों को भी आगे आकर परफॉर्म करना होगा, क्योंकि सिर्फ विराट कोहली के भरोसे आप टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने सिर्फ 53 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई। फैंस को पुराने विराट कोहली की झलक देखने को मिली और यही वजह रही कि इस वक्त केवल उनके बारे में ही बात हो रही है।

केएल राहुल और रोहित शर्मा को रन बनाने होंगे - मदन लाल

हालांकि मदन लाल का मानना है कि वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट जीतने के लिए सभी खिलाड़ियों का परफॉर्म करना जरूरी है। उन्होंने कहा,

विराट कोहली की पारी अद्भुत थी। मैंने कभी ऐसी पारी नहीं देखी, लेकिन वह आपको हर मैच नहीं जिताने वाले हैं। यह काफी बड़ा टूर्नामेंट है और इसे एक व्यक्ति द्वारा नहीं जीता जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया की पिचें विराट कोहली के अनुकूल हैं, क्योंकि वो गेंद को सीमा-रेखा के बाहर पहुंचाने के साथ ही बीच-बीच में सिंगल-डबल भी तेजी से चुराते हैं। हालांकि केएल राहुल और रोहित शर्मा को अच्छा खेलना होगा। हर एक प्लेयर को अपनी भूमिका निभानी होगी।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 159/8 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस जीत के बाद अब आगे के मैचों के लिए टीम का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया है।

Quick Links