टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने अभियान की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया को वार्म-अप मैच में छह रन से हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके लेकिन अपनी फील्डिंग से उन्होंने कमाल कर दिया। कोहली ने पैट कमिंस का जबरदस्त कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।दरअसल, जब जीत के लिए मिले 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मोहम्मद शमी की आखिरी चार गेंदों में सात रनों की दरकार थी, तब पैट कमिंस ने लॉन्ग-ऑन की दिशा में हवा में शॉट लगाया। बाउंड्री पर मुस्तैद कोहली ने अपने एक हाथ (दाएं हाथ) से हवा में उछलते हुए कैच लपक लिया। अगर कोहली से यहां पर कोई चूक होती तो ऑस्ट्रेलिया को इस पर सीधे छह रन मिल जाते और कंगारू टीम आसानी से यह मुकाबला जीत सकती थी। हालांकि, कोहली ने फील्डिंग का जबरदस्त नमूना पेश किया।Out Of Context Cricket@GemsOfCricketKing Kohli beast mode 🥵 779127King Kohli beast mode 🥵 https://t.co/zhotdB7qMUइस विकेट के बाद से मैच का रूख बदल गया। आखिरी तीन गेंदों में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाए, जिसमें एक रन आउट भी शामिल था। ऑस्ट्रेलिया छह रनों से दूर रह गई। इस मैच को जिताने में मोहम्मद शमी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पूरे मैच में सिर्फ एक ओवर (20वां ओवर) किया, जिसमें सिर्फ चार रन दिए और तीन सफलताएं हासिल की। ऑस्ट्रेलिया आरोन फिंच (76) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 180/10 का स्कोर ही बना सकी।कमिंस का अद्भुत कैच लपकने वाले कोहली ने मैदान पर जबरदस्त फील्डिंग की। उन्होंने टिम डेविड को बड़े ही फुर्तीले अंदाज में रन आउट भी किया। वहीं बल्ले से कोहली ने 13 गेंदों में 19 रन बनाए। इससे पहले भारतीय टीम ने खेलते हुए केएल राहुल (57) और सूर्यकुमार यादव (50) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे।