नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अर्धशतक जमाया। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ भी 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी। खास बात यह रही कि कोहली दोनों पारियों में नाबाद लौटे हैं। क्रिस गेल को एक अहम रिकॉर्ड में उन्होंने पीछे छोड़ दिया।
नीदरलैंड्स के खिलाफ मजबूत पारी के साथ कोहली पुरुष टी20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को पीछे छोड़ गए। कोहली ने 23 मैचों में 989 रन बनाए हैं और वह महेला जयवर्धने के 1000 रन के विशेष क्लब में शामिल होने से सिर्फ 11 रन दूर हैं। अगले मैच में वह इस आंकड़े को हासिल कर सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का औसत 90 के करीब है और अन्य कोई बल्लेबाज उनके पास नहीं है। इस टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने 2 मैचों में 144 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वह टॉप 5 बल्लेबाजों में शुमार हैं। सीधा सुपर 12 में खेलने वाली टीमों के खिलाड़ियों में वह टॉप पर हैं। इससे आइडिया लगाया जा सकता है कि कोहली की फॉर्म काफी बेहतरीन चल रही है।
एशिया कप से विराट कोहली का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। वहां अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली ने शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद वह भारत में भी कुछ अच्छी पारियां खेलने में सफल रहे। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने का श्रेय विराट कोहली को ही जाता है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनके बल्ले से रन आने की उम्मीद हर किसी को थी और अभी तक ऐसा ही देखने को मिला है। लगातार दो अर्धशतक जड़ते हुए कोहली ने यह दर्शा दिया है कि वह किस क्लास के खिलाड़ी हैं।