भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ अपने रिश्तों को लेकर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि दोनों का एप्रोच बिल्कुल एक जैसा ही है। दोनों ही खिलाड़ी टीम को मैच जिताने के बारे में सोचते हैं और गेम को लेकर उनका जो विजन है वो बराबर ही है।
दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच दरार की खबरें कई बार मीडिया में सामने आई लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों ने हमेशा एक दूसरे की तारीफ ही की है। कई बार ऐसा हुआ कि मीडिया के सामने रोहित ने विराट कोहली की और कोहली ने रोहित शर्मा की तारीफ की।
गेम को लेकर हमारा विजन एक जैसा ही है - विराट कोहली
विराट कोहली के मुताबिक दोनों ही प्लेयर टीम को मैच जिताने के लिए खेलते हैं और उनका विजन एक ही रहता है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान विराट कोहली ने रोहित शर्मा को लेकर कहा,
हम बात करते हैं कि बड़े टूर्नामेंट्स कैसे जीतना है। इससे एक बेहतरीन माहौल बनता है। हमारी समझ और गेम का विजन हमेशा से एक जैसा ही रहा है। हम भारत को जीत दिलाना चाहते हैं और सारी गलतियों को कवर करना चाहते हैं। इस वक्त हमारा एक ही लक्ष्य है और वो है टूर्नामेंट को जीतना।
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली इस वक्त काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। इस टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने 2 मैचों में 144 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वह टॉप-5 बल्लेबाजों में शुमार हैं। इससे पता चलता है कि विराट कोहली काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी और वहीं नीदरलैंड के खिलाफ भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया था। उनसे एक बार फिर इसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी।