भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने हारिस रऊफ के खिलाफ दो छक्कों की रणनीति को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि हारिस रऊफ के खिलाफ अटैक करने का प्लान उन्होंने क्या बनाया। विराट कोहली ने इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई है।
दरअसल जब भारतीय टीम को आखिरी दो ओवरों में तीस से ज्यादा रन चाहिए थे तब हारिस रऊफ 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए। ये ओवर भारतीय टीम के लिए बहुत ही अहम था। टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए इस मैच में रन बनाना काफी जरूरी था। विराट कोहली ने रऊफ के खिलाफ दो जबरदस्त छक्के लगाए। पहला छक्का इतना बेहतरीन था कि इसे मैच का सबसे बेस्ट शॉट बताया जा रहा है।
हारिस रऊफ के खिलाफ दो छक्के की वजह से पाकिस्तान दबाव में आ गया - विराट कोहली
विराट कोहली ने बताया कि क्यों उन्होंने हारिस रऊफ के खिलाफ अटैक करने के बारे में सोचा। बीसीसीआई टीवी पर हार्दिक पांड्या के साथ बातचीत में उन्होंने कहा 'मोहम्मद नवाज का एक ओवर बचा हुआ था और हार्दिक पांड्या ने सोच रखा था कि उनके ओवर में 3-4 छक्के लगा देंगे लेकिन हमें पता चला कि नवाज से आखिरी ओवर करवाया जाएगा। इसके बाद मैंने हार्दिक से कहा कि हम हारिस रऊफ के खिलाफ अटैक कर सकते हैं। इसके बाद गेम पूरी तरह से सेट हो जाएगा। तब पाकिस्तान दबाव में आ जाएगी। ठीक ऐसा ही हुआ, जैसे ही हारिस रऊफ को दो छक्के पड़े वो दबाव में आ गए।'
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने सिर्फ 53 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई। हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी करके टीम की मैच में वापसी करा दी।