पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त हैं विराट कोहली के आंकड़े, विरोधी टीम के लिए हो सकते हैं बड़ा खतरा

India v Australia - T20 International Series: Game 1
India v Australia - T20 International Series: Game 1

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मुकाबले में दोनों ही टीमों के कुछ प्लेयर्स पर भी निगाहें टिकी हुई होती हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के पास कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं सबसे ज्यादा निगाह विराट कोहली (Virat Kohli) पर होती है जिनका रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ काफी बेहतरीन रहा है। किसी भी फॉर्मेट में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है।

भारत और पाकिस्तान का मैच ऐसा होता है कि कोई भी टीम हारना नहीं चाहती है। हर किसी को इस मैच में जीत की तलाश रहती है। हालांकि ऐसा होता नहीं है। कभी कोई टीम जीत हासिल करती है तो कभी किसी टीम को जीत मिलती है। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में आंकड़ों पर नजर डालें तो पूरी तरह से भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर छह मैच खेले गए हैं, इसमें से भारतीय टीम ने पांच मैचों में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान को सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत मिली है।

विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं

वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी पाकिस्तान के खिलाफ काफी रन बनाए हैं। विराट कोहली ने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 67.66 की औसत से 406 रन बनाए हैं। जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 78 रन रहा है। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने आठ टी20 मुकाबलों में कुल 155 रन बनाए थे। इसलिए कह सकते हैं कि विराट कोहली के ऊपर सबकी निगाहें होंगी। वो पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं और टीम उम्मीद करेगी कि एक बार फिर वो बड़ी पारी खेलें।

Quick Links