विराट कोहली (Virat Kohli) जब भी मैदान में उतरते हैं तो पूरे जोश और जज्बे के साथ खेलते हैं। उन्हें मैदान में हमेशा ही काफी एक्टिव देखा जाता है और यही नहीं वो मैच से पहले प्रैक्टिस भी घंटों तक किया करते हैं। इसकी एक बानगी हाल ही में देखने को मिली जब सपोर्ट स्टाफ ने उनसे कहा कि आपका समय हो गया है, अब आप प्रैक्टिस से जाइए तो विराट कोहली ने कहा कि जब तक दीपक हूडा (Deepak Hooda) नहीं आ जाते हैं मैं प्रैक्टिस करता रहूंगा।
दरअसल विराट कोहली भारत की तरफ से पहले दो वॉर्म-अप मैचों में नहीं खेले। इससे इंडियन फैंस नाराज दिखे। उन्होंने पूछना शुरू कर दिया कि आखिर विराट कोहली क्यों नहीं खेल रहे हैं। हालांकि विराट कोहली प्रैक्टिस मैचों में खेलने की बजाय नेट्स में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। विराट कोहली ने पर्थ के स्टेडियम में नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की। इसके बाद सभी खिलाड़ी अगले वॉर्म-अप गेम के लिए ब्रिस्बेन रवाना हो गए।
जब हूडा आ जाएगा तो मैं चला जाऊंगा - विराट कोहली
नेट सेशन के दौरान विराट कोहली ने इतनी देर तक बल्लेबाजी की कि उनके लिए जो समय निर्धारित था वो उससे आगे निकल गए। इसके बाद कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य ने कहा कि आपका समय खत्म हो गया है। हालांकि कोहली ने कहा कि जब हूडा आ जाएगा तो मैं चला जाऊंगा। मैं उसका ही इंतजार कर रहा हूं। इसका वीडियो भी सामने आया है।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत के लिए पहला ही मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण है और उससे पहले विराट कोहली खुद को तैयार करने में लगे हुए हैं। वो अपनी तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। भारतीय टीम के लिए भी कोहली का फॉर्म बेहद अहम है। भारतीय टीम चाहेगी कि उनके सभी खिलाड़ी फॉर्म में रहें।