पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिस तरह से दो छक्के लगाए थे उसकी चर्चा लंबे समय तक की जाएगी। आईसीसी ने विराट कोहली के इन छक्कों को लेकर बड़ा फैसला लिया है और इसे प्ले ऑफ द टूर्नामेंट करार दिया है। इस तरह के छक्के टूर्नामेंट में किसी और बल्लेबाज ने नहीं लगाए।
दरअसल भारतीय टीम का पहला मैच टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था। उस मुकाबले में एक समय पाकिस्तानी टीम काफी बेहतर स्थिति में थी। टीम इंडिया के चार विकेट काफी जल्दी गिर गए थे लेकिन इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी करा दी थी और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए आखिरी दो ओवरों में 31 रन चाहिए थे। ऐसे में 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए हारिस रऊफ ने पहली चार गेंदें काफी अच्छी डाली। अब भारत को जीत हासिल करने के लिए आखिरी दो गेंदों पर बड़े शॉट्स की जरूरत थी। ऐसे में विराट कोहली ने दो जबरदस्त छक्के जड़ दिए। इनमें से उनका पहला छक्का काफी जबरदस्त था और इसकी हर कोई तारीफ कर रहा था।
विराट कोहली ने काफी जबरदस्त तरीके से वो दो छक्के लगाए थे
विराट कोहली के उस शॉट की तारीफ क्रिकेट जगत में सभी ने की साथ ही सोशल मीडिया पर भी उस शॉट के क्लिप वायरल हुए हैं। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे थे। विराट कोहली के उन दो मैच विनिंग छक्कों को प्ले ऑफ द टूर्नामेंट करार दिया गया है।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में कोहली शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले छह मैचों में 98.66 की लाजवाब औसत से 296 रन बनाये।