वीरेंदर सहवाग भारतीय टीम के खाने को लेकर भड़के, ऑस्ट्रेलिया को लगाई लताड़

वीरेंदर सहवाग ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली
वीरेंदर सहवाग ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Indian Team) को ठंडा खाना परोसने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) की आलोचना हो रही है। वीरेंदर सहवाग ने भी ऑस्ट्रेलियाई मेहमाननवाजी की आलोचना की है। सिडनी में अभ्यास के बाद भारतीय टीम को ठंडा खाना देने के बाद आईसीसी को शिकायत की गई। इसे लेकर ट्विटर पर काफी बातें देखने को मिली है।

सहवाग ने भी ट्वीट किया और लिखा कि वे दिन गए जब कोई सोचता था कि पश्चिमी देश इतना अच्छा आतिथ्य प्रदान करते हैं। जब उच्चतम मानकों का आतिथ्य प्रदान करने की बात आती है तो भारत अधिकांश पश्चिमी देशों से आगे है।

सहवाग ने भारतीय टीम के खराब खाने की खबर सुनते ही अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भारत के साथ विदेशी मेहमाननवाज़ी की तुलना करते हुए प्रतिक्रिया दी। हालांकि मामले की शिकायत आईसीसी को करने की खबरें आई है। सिडनी में मौजूद भारतीय मीडिया के कुछ लोगों ने इसे रिपोर्ट भी किया है।

जब अभ्यास के बाद टीम इंडिया वापस आई तो खाने के लिए ठंडे सैंडविच प्रदान किये गए। खाने के लिए कुछ फ्रूट्स थे। इस पर टीम इंडिया के खिलाड़ी नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने होटल जाकर खाना ऑर्डर किया और खाया। बीसीसीआई की तरफ से मामले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।

Gone are the days when one used to think that the Western countries offer so good hospitality. India are way ahead of most western countries when it comes to providing hospitality of the highest standards.

भारतीय टीम को सिडनी में अभ्यास के लिए 42 किलोमीटर दूर मैदान दिया गया। इसे लेकर भी भारतीय टीम नाराज़ दिखी। टीम इंडिया ने वैकल्पिक दिन प्रैक्टिस कर ली इसलिए वहां अभ्यास के लिए जाना उचित नहीं समझा। इस तरह की मुश्किलें ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिल रही है। इससे पहले मेलबर्न में भारतीय टीम के लिए चार सितारा होटल बुक किया गया। वहीँ पाकिस्तान की टीम को पांच सितारा होटल में ठहराया गया था।

टीम इंडिया को सिडनी में गुरुवार को अपना अगला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच में जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम सेमीफाइनल की तरफ एक कदम और बढ़ाना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment