भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद टॉप ऑर्डर के बैटिंग के ऊपर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर टॉप ऑर्डर इतनी स्लो बैटिंग करेगा तो फिर आप बाकी बल्लेबाजों से उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि वो आकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा देंगे।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए खराब शुरुआत की। टीम इंडिया को पावरप्ले में संघर्ष करते हुए देखा गया। ना तो रन बने और ना ही विकेट भारतीय टीम बचा पाई। कप्तान रोहित शर्मा ने 27 रन बनाने के लिए 28 गेंदों का सामना किया। वहीं केएल राहुल भी सस्ते में आउट हो गए। यही वजह रही कि 10 ओवरों तक भारतीय टीम सिर्फ छह के रन रेट से रन बनाती रही। वहीं जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई तो उन्होंने पहले ही ओवर में 13 रन बनाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। इंग्लैंड ने भारत के मुकाबले पावरप्ले में काफी ताबड़तोड़ बैटिंग की।
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को तेज खेलना चाहिए था - वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग के मुताबिक टीम इंडिया ने शुरूआती ओवर्स में काफी धीमा खेला और इसी वजह से उतने रन नहीं बना पाए जितने बनाने चाहिए थे। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
अगर टॉप ऑर्डर ने 12 ओवर बल्लेबाजी करके केवल 82 (77) रन बनाए तो फिर बाकी प्लेयर्स से ये उम्मीद करना कि वो आकर आखिरी आठ ओवरों में 100 रन बना देंगे ये सही नहीं है। हां इस मैदान पर औसत स्कोर 150-160 है और आपने उससे ज्यादा रन बनाए। लेकिन एक बल्लेबाज के सेट हो जाने पर फिर ये टोटल उतना बड़ा नहीं रह जाता है। हमने वानखेड़े, फिरोज शाह कोटला और चेन्नई में ऐसा कई बार होते हुए देखा है। ये मैच 150-160 के स्कोर से नहीं जीता जा सकता था।