"भारत एक अच्छी टीम है लेकिन ट्रॉफी तो पाकिस्तान जीतेगा," पूर्व दिग्गज की भविष्यवाणी

India v Zimbabwe - ICC Men
India v Zimbabwe - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान की किस्मत में बदलाव के बाद पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने अपनी भविष्यवाणी करते हुए ट्रॉफी उठाने की संभावित दावेदार टीम के बारे में बताया है। पाकिस्तान की टीम भारत और ज़िम्बाब्वे की टीम से पराजित होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी की नीदरलैंड्स से हार के बाद पाक टीम सेमीफाइनल में पहुँच गई।

पाकिस्तान के एक स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत करते हुए वकार ने कहा कि भारत एक बहुत अच्छी टीम की तरह दिखता है। पिछले कुछ मैचों में हमने देखा है कि भारत एक पूर्ण पैकेज की तरह दिखता है, हालांकि मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान खिताब जीतेगा।

India v Zimbabwe - ICC Men's T20 World Cup
India v Zimbabwe - ICC Men's T20 World Cup

वकार ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि टी20 में उनको आउट करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? मेरा मतलब है कि वनडे और टेस्ट में आप योजना बना सकते हैं और आउट कर सकते हैं। लेकिन टी20 में वैसे भी गेंदबाज बैकफुट पर होता है और जब कोई इस तरह की फॉर्म में होता है तो गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने पिछले गेम में उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था, उन्होंने यादव पर छोटी गेंदों की बौछार की। हो सकता है कि आउट करने का यही एकमात्र तरीका हो।

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव की धाकड़ फॉर्म रही है और वह लगातार रन बना रहे हैं। तूफानी बल्लेबाजी के कारण वह आईसीसी रैंकिंग में भी नम्बर एक बल्लेबाज हैं। ऐसे में किसी भी टीम के लिए सूर्यकुमार यादव को आउट कर पाना एक बड़ी चुनौती रहेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now