मैच जीतने के बाद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम का वीडियो बनाने पर भड़के वसीम अकरम, कहा ये सब करने की क्या जरूरत है ?

Pakistan v Bangladesh - ICC Men
Pakistan v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup

पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) की एक परंपरा रही है। जब भी वो कोई मैच जीतते या हारते हैं तो फिर उसके बाद ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो बनाते हैं, जिसमें कोच या कप्तान अपने खिलाड़ियों को एक खास मैसेज दे रहा होता है। पाकिस्तान की टीम हर बार ऐसा करती है। हालांकि पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) का मानना है कि इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए और ड्रेसिंग रूम की बातों को प्राइवेट ही रखा जाना चाहिए।

पाकिस्तान को जब पहले मैच में भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा था तब कप्तान बाबर आजम ने स्पीच दी थी। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतकर जब टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई तब मैथ्यू हेडन और बाबर आजम ने स्पीच दी।

ड्रेसिंग रूम में इस तरह की रिकॉर्डिंग नहीं होनी चाहिए - वसीम अकरम

वसीम अकरम इस तरह की चीजों से इत्तेफाख नहीं रखते हैं। उनके मुताबिक ड्रेसिंग रूम की चीजें बाहर नहीं आनी चाहिए। ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

अगर मैं बाबर आजम होता तो उस शख्स को वहीं पर रोक देता जो वीडियो बना रहा है। कई बार कुछ चीजें काफी पर्सनल होती हैं। मैं सोशल मीडिया का हिमायती हूं, प्लेयर्स अपने फैंस से बातचीत करें और सारी चीजें करें लेकिन मैंने किसी दूसरी टीम को वर्ल्ड कप में ऐसा करते हुए नहीं देखा है। इसलिए फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में ऐसा मत कीजिए। हर समय तो रिकॉर्डिंग हो रही है। कल्पना कीजिए अगर मैं बैठा हुआ हूं और कोई रिकॉर्ड कर रहा हो और मेरा वो मैसेज भी रिकॉर्ड हो जाए जो मैं टीम को देना चाहता हूं। किसी और जगह पर कीजिए लेकिन ड्रेसिंग रूम में नहीं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है और उनका सामना वहां पर न्यूजीलैंड की टीम से होगा।

Quick Links