इफ्तिखार अहमद के सबसे लंबे छक्के से खुश हुए वसीम अकरम, मैच के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
इफ्तिखार अहमद ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की
इफ्तिखार अहमद ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम काफी खुश हैं। उन्होंने इफ्तिखार की काफी तारीफ की।

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। इस मैच में चोटिल फखर जमान की जगह मोहम्मद हारिस को टीम में शामिल किया गया और उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की। हारिस ने 11 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 28 रन बनाकर रनों की गति को कम नहीं होने दिया। इसके अलावा शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने भी धुआंधार अर्धशतक लगाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

इफ्तिखार ने सिर्फ 35 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 106 मीटर का एक लंबा छक्का भी लगाया। वहीं शादाब खान ने सिर्फ 22 गेंद पर 52 रन बनाए।

इफ्तिखार ने दबाव में जबरदस्त बल्लेबाजी की - वसीम अकरम

मैच के बाद वसीम अकरम ने कहा, 'इफ्तिखार ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। जिस नंबर पर वो बैटिंग करने के लिए आए थे उस वक्त टीम के चार विकेट गिर चुके थे। वहां से पाकिस्तान ने 185 रन बना दिए और इसका क्रेडिट इफ्तिखार को जाता है कि दबाव में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने सुपर-12 का सबसे लंबा छक्का लगाया जो 106 मीटर का था। ऑस्ट्रेलिया में ये उनका तीसरा या चौथा अर्धशतक है। उनके साथ शादाब खान ने भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया।'

आपको बता दें कि पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। अगर नीदरलैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हरा दे या फिर ये मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाए तो साउथ अफ्रीका की बजाय पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुँच सकती है। वहीं अगर जिम्बाब्वे ने भारत को हरा दिया तब भी पाकिस्तान के चांस बन जाएंगे।

Quick Links

Edited by Nitesh