पाकिस्तान के 'मिस्टर बीन' ने जिम्बाब्वे के नाम शेयर किया वीडियो सन्देश 

Ankit
सोशल मीडिया पर फैन्स नकली मिस्टर बीन की वीडियो और फोटोज लगातार शेयर कर रहे है
सोशल मीडिया पर फैन्स नकली मिस्टर बीन की वीडियो और फोटोज लगातार वायरल हो रहे हैं

टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर 'मिस्टर बीन' ट्रेंड करने लगा। दरअसल, 2016 में एक पाकिस्तानी आर्टिस्ट ने नकली मिस्टर बीन बनकर जिम्बाब्वे के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम के आयोजकों ने जिम्बाब्वे के लोगों को असली बीन के नाम पर टिकट बेचे और खूब पैसे बटोरे। लेकिन जब जिम्बाब्वे की ठगी हुई जनता को असलियत पता चली तो वह बेहद गुस्सा हो गए।

वर्ल्ड कप की इस जीत का जिम्बाब्वे की जनता ने खूब जश्न मनाया। सोशल मीडिया में यह ट्रेंड करने लगा कि जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान द्वारा की गई पुरानी ठगी का बदला मैच जीतकर ले लिया है। इस बीच पाकिस्तान के डुप्लीकेट मिस्टर बीन आसिफ मोहम्मद ने अब एक मजेदार वीडियो पोस्ट करके जिम्बाब्वे की जनता के नाम संदेश दिया है।

एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें आसिफ मोहम्मद कह रहे हैं, "नमस्कार मेरे प्यारे-प्यारे फैंस। क्या हाल है? मैं पाक बीन हूं। जिम्बाब्वे और वहां के लोगों को बहुत प्यार। मैं पाकिस्तान से मिस्टर बीन हूं। पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के बीच बहुत दिलचस्प मुकाबला हुआ। लव यू जिम्बाब्वे और पाकिस्तान और सभी क्रिकेट दर्शक।"

सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तान को डुप्लीकेट मिस्टर बीन को लेकर ट्रोल तो किया ही, इसमें जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन नंगाग्वा भी शामिल हो गए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'जिम्बाब्वे के लिए क्या शानदार जीत है। टीम को बधाई। अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना।'

इस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था, 'हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं हो सकता है, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है।' इसके साथ शहबाज ने जिम्बाब्वे को जीत की बधाई दी थी।

वहीं मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 130/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान पूरे ओवर खेलकर 129/8 ही बना सकी थी और 1 रन से मुकाबले में करीबी शिकस्त सहनी पड़ी थी।

Quick Links