"हमारे पास ऐसे गेंदबाज नहीं हैं जो जोस बटलर को रोक सकें" - दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर उठाया सवाल 

England v Sri Lanka - ICC Men
England v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीम मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल में आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) जरूर एक बड़ा खतरा हो सकते हैं और कुछ ऐसा ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का भी मानना है। उन्होंने कहा कि इंग्लिश कप्तान भारत के खिलाफ जरूर रन बनाएंगे।

एडिलेड की परिस्थितियों के बारे में चर्चा करते हुए, आकाश चोपड़ा ने उल्लेख किया कि यहाँ ज्यादा स्विंग नहीं मिलती है और भारत के पास गति वाला गेंदबाज नहीं है। उन्होंने लिटन दास का उदाहरण दिया जिन्होंने भारत के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों की पारी से मुश्किलें बढ़ा दी थीं। इसी वजह से पूर्व खिलाड़ी ने भविष्यवाणी की है कि बटलर के खिलाफ भी भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते नजर आ सकते हैं।

चोपड़ा ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण तेज गति वाले गेंदबाज की कमी का जिक्र करते हुए कहा,

जब स्विंग होती है, तो उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने देखा कि लिटन दास ने हमारे खिलाफ कैसी बल्लेबाजी की। अगर जोस बटलर भी ऐसा करते हैं तो हम क्या करेंगे? बटलर के साथ एलेक्स हेल्स भी होंगे। मुझे उम्मीद है कि बटलर बड़ी पारी खेलेंगे। हमारे पास ऐसा गेंदबाज नहीं है जो बटलर को रोक सके। एडिलेड में ज्यादा स्विंग नहीं होगी और हमारे पास इसके अलावा कोई अन्य रणनीति नहीं है। साइड बाउंड्री छोटी हैं। लेकिन हमारे पास ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके।
youtube-cover

हमारी गेंदबाजी ठीक ठाक है - आकाश चोपड़ा

चोपड़ा का कहना है कि भारतीय गेंदबाज वहीं सफल हुए हैं जहाँ स्विंग प्राप्त हुई है। उनके मुताबिक गेंदबाजी आक्रमण ने कुछ खास कमाल नहीं किया है और उनका प्रदर्शन बस ठीक ठाक रहा है।

पूर्व ओपनर ने चिंता जताई कि अगर भारतीय गेंदबाजों को एडिलेड में स्विंग नहीं मिली तो इंग्लिश बल्लेबाज हावी हो सकते हैं। उन्होंने कहा,

ईमानदारी से कहूं तो भारत की गेंदबाजी भी शानदार नहीं रही है। हमारी गेंदबाजी ठीक ठाक रही है। अगर सतह से कुछ मदद मिलती है, तो हमारी गेंदबाजी वास्तव में प्रभावी हो जाती है। अन्यथा, गेंदबाजों को इंग्लैंड के बल्लेबाजों द्वारा बड़े हिट लगाए जा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications