हम भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच नहीं होने देंगे, जोस बटलर ने दी बड़ी चेतावनी

Nitesh
England & India Training Sessions
England & India Training Sessions

भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 Worls Cup 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हर कोई भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच सेमीफाइनल मैच की बात कह रहा है लेकिन हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला ना हो।

दरअसल सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत, इग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने क्वालीफाई किया है। पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा और दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और भारत के बीच मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के फैंस यही चाह रहे हैं कि फाइनल मुकाबला इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाए। हालांकि इसके लिए दोनों ही टीमों को अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतने होंगे।

हम पूरी कोशिश करेंगे कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच ना हो - जोस बटलर

वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा है कि वो पूरी कोशिश करेंगे कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच ना हो। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'हम निश्चित तौर पर इंडिया और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच नहीं देखना चाहते हैं और हम उनकी पार्टी खराब करने की कोशिश करेंगे। दोनों ही काफी अच्छी टीमें हैं। हम उस जगह पर पहुंच गए हैं जहां पर होना चाहिए था। हर कोई सेमीफाइनल मैच में खेलने के लिए एक्साइटेड है। निश्चित तौर पर एक बेहतरीन इंडियन टीम के खिलाफ हम खेलने को लेकर उत्साहित हैं। हमें इस तरह की परिस्थितियां पसंद आती हैं।

आपको बता दें कि इंग्लैंड का परफॉर्मेंस भी इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है। उनके गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही फॉर्म में हैं और इसी वजह से उनको हराना भारतीय टीम के लिए कतई आसान नहीं होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now