इंग्लैंड (England) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर बयान दिया था। इस पर अब पूर्व दिग्गज वीरेंदर सहवाग का बयान आया है। सहवाग ने कहा है कि टॉप ऑर्डर बैटिंग करता तो स्कोर ज्यादा रहता।
क्रिकबज से बातचीत में सहवाग ने कहा कि अगर शीर्ष क्रम ने 12 ओवर बल्लेबाजी करके सिर्फ 82 रन (77) बनाए हैं, तो बाकी बल्लेबाजों के आने और निडर क्रिकेट खेलने और आठ ओवरों में 100 रन बनाने की उम्मीद करना भी सही नहीं है। हां, इस मैदान का औसत स्कोर 150-160 हो सकता है और आपने इससे ज्यादा बनाया।
सहवाग ने आगे कहा कि अगर उस पिच पर एक बल्लेबाज सेट हो जाता है, तो औसत स्कोर मायने ही नहीं रखता है। हमने यहां कई बार वानखेड़े या फिरोज शाह कोटला या चेन्नई में ऐसा होते देखा है। यह मुकाबला 150-160 के स्कोर से नहीं जीता जा सकता था।
न्यूजीलैंड की टीम को लेकर सहवाग ने कहा कि इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में एक निश्चित तरीके से क्रिकेट खेला था लेकिन वे सेमीफाइनल में ऐसा कर पाने में नाकाम रहे। अगर भारतीय टीम मानती है कि उन्होंने औसत से ज्यादा स्कोर किया और गेंदबाजी के कारण हारे हैं, तो मैं ऐसा नहीं मानता। हम पहले 10 ओवर में ही हार गए थे जहाँ बल्लेबाजों ने उस तरह की शुरुआत नहीं दी जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम के टॉप क्रम में केएल राहुल जल्दी आउट होकर चले गए थे। वहीँ रोहित शर्मा ने 28 गेंदों में 27 रनों का स्कोर बनाया। भारतीय टीम तेज खेलने में नाकाम रही। बाद में हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी के कारण भारतीय टीम ने 168 रनों का स्कोर हासिल किया।