जिम्बाब्वे को अनोखे तरीके से मिले 5 पेनल्टी रन, दक्षिण अफ्रीका को गलती पड़ी भारी

बारिश के कारण दोनों टीमों के बीच मुकाबला रद्द हो गया
बारिश के कारण दोनों टीमों के बीच मुकाबला रद्द हो गया

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच बारिश के कारण मुकाबला रद्द कर दिया गया लेकिन एक अनोखी घटना भी मैदान पर देखने को मिली। जिम्बाब्वे की टीम को अजीब तरीके से 5 पेनल्टी रन मिले। जिम्बाब्वे की बैटिंग में अंतिम ओवर के दौरान ऐसा देखने को मिला।

9 ओवरों के इस मुकाबले में जिम्बाब्वे के लिए अंतिम ओवर में शुम्बा क्रीज पर थे और एनरिक नॉर्टजे गेंदबाजी कर रहे थे। तीसरी गेंद पर शुम्बा ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं रहे और गेंद लुंगी एनगीडी के पास चली गई। उन्होंने इसे थ्रो करते हुए विकेटकीपर डी कॉक की तरफ फेंक दिया। गेंद मैदान पर पड़े ग्लव्स पर लग गई और अम्पायर ने जिम्बाब्वे को 5 रनों की पेनल्टी देने का निर्णय लिया।

दरअसल डी कॉक ने बाई का रन बचाने के लिए ग्लव्स उतारकर मैदान पर रख दिया था। एनगीडी का थ्रो इससे टकरा गया। इसके बाद जिम्बाब्वे को पेनल्टी के रूप में रन मिले। अंतिम गेंदों पर अगर गेंद बल्लेबाज से मिस होकर कीपर के पास जाती है तब भी रन के लिए दौड़ने की संभावना के चलते डी कॉक ने ग्लव्स उतारने का फैसला लिया था लेकिन यह उनके लिए भारी पड़ गया।

आईसीसी नियमों के अनुसार यदि गेम के दौरान गेंद मैदान पर रखी गई अन्य किसी वस्तु से टकराती है, तो गेंद तुरंत डेड हो जाएगी और अम्पायर स्कोरर को नो बॉल या वाइड का संकेत देगा। जहाँ पेनल्टी रन देने का प्रावधान लागू हो, वहां पांच रन दिए जाएंगे।

बारिश के कारण मैच को 9 ओवर का कर दिया गया था। पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 9 ओवर में 5 विकेट पर 79 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 3 ओवर में बिना किसी विकेट के 51 रन बनाए थे लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा। 5 ओवरों का खेल होने पर डकवर्थ लुईस नियम से परिणाम आ सकता था।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment