3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अब शायद T20 World Cup 2024 में एक भी मैच में खेलने का मौका ना मिले

India Net Sessions - ICC Men
संजू सैमसन प्रैक्टिस सेशन के दौरान

3 Indian players might not get chance to play now in T20 WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सोमवार को सुपर-8 चरण के अपने आखिरी मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से शिकस्त दी। अब भारतीय टीम इवेंट के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड (IND vs ENG) को चुनौती देगी

टूर्नामेंट में अब तक टीम इंडिया की प्लेइंग XI में सिर्फ एक बार बदलाव देखने को मिला है। अफगानिस्तान के खिलाफ हुए सुपर 8 मैच में कुलदीप यादव ने मोहम्मद सिराज को रिप्लेस किया था। उस मैच के बाद से सिराज को खेलने का मौका नहीं मिला है।

अब भारतीय टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव करने का रिस्क नहीं लेगी। ऐसे में हम इस आर्टिकल में उन 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिन्हें शायद अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोई मैच खेलने को ना मिले।

ये 3 भारतीय खिलाड़ी शायद अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच ना खेलें

3. युजवेंद्र चहल

चहल कप्तान रोहित शर्मा के साथ (Photo Credit: BCCI Website)
चहल कप्तान रोहित शर्मा के साथ (Photo Credit: BCCI Website)

अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2024 में किए गए प्रदर्शन के आधार पर भारत के स्क्वाड में जगह मिली थी। लेकिन चहल अब तक टूर्नामेंट में सिर्फ बेंच पर बैठे नजर आए हैं। भारतीय टीम कुलदीप यादव और चहल को एक साथ प्लेइंग XI में खिलाने का रिस्क नहीं लेगी। इससे टीम की बल्लेबाजी में गहराई कम हो जाएगी। दूसरी वजह ये भी कि चहल रन खर्च करने के मामले में भी कुलदीप यादव से आगे रहते हैं। ऐसे में उनके लिए अब जगह बनती नहीं दिख रही है।

2 . संजू सैमसन

संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर में स्क्वाड में चुना गया है। हालांकि, ऋषभ पंत को अनुभव के तौर पर उनसे पहले तरजीह मिली। इसका पंत ने पूरा फ़ायदा भी उठाया है। पंत ने 6 मैच में 167 रन बनाए हैं। सैमसन अब शायद टूर्नामेंट में बिना कोई मैच खेले ही वापस भारत लौटेंगे।

1. यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल भी अब तक बेंच पर बैठे नजर आए हैं
यशस्वी जायसवाल भी अब तक बेंच पर बैठे नजर आए हैं

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को फैंस रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं। टूर्नामेंट में रोहित के साथ विराट कोहली ओपनिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं। भले ही ओपनर के तौर पर कोहली लगातार फेल हो रहे हैं, लेकिन आगे भी उनके ही पारी की शुरुआत करने की संभावना है। ऐसे में जायसवाल टूर्नामेंट में शायद एक भी मैच खेलते नहीं दिखेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications