IND vs AUS: 'ऑस्ट्रेलिया से जीतने का मजा कुछ और है'- भारत की शानदार जीत से फैंस हुए गदगद; मजेदार Memes की आई बाढ़

Neeraj
ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची (Photo Credit: BCCI Website)
ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची (Photo Credit: BCCI Website)

Memes on Team India Win Against Australia: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के मौजूदा संस्करण में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के 51वें मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से धूल चटाई और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत की इस जीत से फैंस काफी खुश हैं।

दोनों टीमों के बीच हुए इस मैच में मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। शुरुआत में जब विराट कोहली का विकेट दूसरे ओवर में गिरा, तो ऑस्ट्रेलिया का ये फैसला सही साबित होता दिखा।

हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला और उन्होंने कंगारू टीम के गेंदबाजों को जमकर धोया। रोहित ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी की और 41 गेंदों में 92 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान हिटमैन ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इनकी पारियों की मदद से भारत ने 205/5 का स्कोर खड़ा किया था।

जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड ने 43 गेंदों में 76 रन बनाए। हालांकि, उनकी ये पारी टीम की हार को नहीं टाल सकी। पूरे ओवर खेलने के बाद कंगारू टीम 181/7 का स्कोर बना पाई।

इस तरह टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले की हार का बदला भी ऑस्ट्रेलिया से ले लिया, जिससे भारतीय फैंस के दिलों को काफी सुकून पहुंचा है। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जमकर तारीफ हो रही है और फैंस मजेदार मीम्स साझा कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत को लेकर आए कुछ मीम्स पर एक नजर:

(ऑस्ट्रेलिया से जीतने का मजा ही कुछ और है।)

(IND vs AUS मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम।)

(2023 वर्ल्ड कप फाइनल का बदला लेने के बाद टीम इंडिया।)

गौरतलब हो कि अब भारतीय टीम टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से टक्कर लेगी। यह मैच 27 जून को गुयाना में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। ऐसे में टीम इंडिया इंग्लिश टीम को हराकर उस हिसाब को चुकता करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now