Ravindra Jadeja Replacement : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है। टीम ने अपने दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है। भारत ने आयरलैंड और पाकिस्तान को अभी तक हराया है और टीम का सुपर-8 में जाना लगभग कंफर्म लग रहा है। टीम इंडिया का ओवरऑल प्रदर्शन तो अच्छा रहा है लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने काफी निराश किया है। भारत के दिग्गज ऑलराउंडर प्लेयर रविंद्र जडेजा का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा है।रविंद्र जडेजा अभी तक दोनों मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। कुल मिलाकर उन्होंने दो मैचों में तीन ओवर गेंदबाजी की है लेकिन एक भी विकेट नहीं निकाल सके हैं। जबकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वो बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रहे। जडेजा आते ही पहली गेंद पर आउट हो गए।ये 3 खिलाड़ी जो रविंद्र जडेजा को भारतीय प्लेइंग XI में रिप्लेस कर सकते हैंहम आपको बताते हैं कि वो 3 खिलाड़ी कौन-कौन हो सकते हैं जो प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा को रिप्लेस कर सकते हैं।1.युजवेंद्र चहलयुजवेंद्र चहल टी20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाे गेंदबाज हैं। उनका आईपीएल 2024 भी अच्छा गया था। उन्हें इसी वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में सेलेक्ट किया गया था। हालांकि पहले दो मैचों के दौरान युजवेंद्र चहल को खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में रविंद्र जडेजा के फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद चहल को खिलाया जा सकता है। वो एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं और अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं।2.कुलदीप यादवरविंद्र जडेजा को रिप्लेस करने के लिए कुलदीप यादव भी एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। भारतीय टीम पहले दोनों मैचों में दो स्पिन ऑलराउंडर के साथ उतरी थी लेकिन चुंकि जडेजा फ्लॉप रहे तो एक स्पिन ऑलराउंडर को कम करके कुलदीप यादव को खिलाया जा सकता है। कुलदीप यादव विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। इस समय वो फॉर्म में भी हैं और इसी वजह से जडेजा के रिप्लेसमेंट के लिए वो परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं।3.संजू सैमसनअगर टीम इंडिया एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाना चाहती है तो फिर रविंद्र जडेजा की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। सैमसन ने हाल ही में आईपीएल 2024 में काफी उम्दा बल्लेबाजी की थी और 500 से ज्यादा रन बनाये थे। संजू सैमसन के फॉर्म को देखते हुए उन्हें मौका देना सही रहेगा, क्योंकि इस तरह की पिचों पर उन जैसे बल्लेबाज की जरुरत है जो तकनीकी रुप से काफी बेहत हों।